After Gujarat election poll an new face of dalit community is Jignesh Mevani. Newly elected MLA from Vadgam Jignesh Mevani will campaign in Karnataka, where the Assembly elections are scheduled for 2018. He will be leaving for Bengalauru on December 28 to prepare his campaign roadmap. Karnataka is another state where there will be a straight fight between the ruling Congress and the Opposition BJP on several seats. The saffron party is trying to regain power in the state after it lost to the Congress in 2013.
गुजरात विधानसभा चुनाव को सिर्फ इस संदर्भ में नहीं देखना चाहिए की कौन सी पार्टी जीती और कौन हारा... बल्कि इस चुनाव को इस तौर पर देखा जाना चाहिए की क्या ये चुनाव देश की नई राजनीतिक दिशा तय करेगा.. गुजरात का चुनाव कई आंदोलनों को झेलने के बाद हुआ और तमाम आंदोलन सत्ता के खिलाफ थे ऐसे में इन आंदोलनों से निकले नेता अब क्या राजनीति की नई तस्वीर गढ़ेगे... सवाल बड़ा है लेकिन जवाब ज्यादा दूर नहीं... गुजरात में दलित आंदोलन से निकले जिग्नेश मेवाणी अब विधायक बन चुके हैं. भले ही जिग्नेश निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन वो कांग्रेस के समर्थन से चुनाव जीते... ऐसे में क्या ये माना जाए की आने वाले दिनों में जिग्नेश कांग्रेस के नए दलित चेहरे होंगे जिन पर दलित वोट बैंक को साधने की जिम्मेदारी होगी...सूत्रों की मानें तो जिग्नेश कर्नाटक में मोदी के खिलाफ प्रचार कर सकते हैं...